क्या आप भी ड्रीम 11 पर 49 रुपये लगाकर करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं? अगर हां, तो यह वीडियो आपके लिए हैं. ड्रीम 11 के मालिक ने आपके ही लगाए 49 रुपये से मुंबई में 138 करोड़ का बंगला खरीद लिया है. वह 2964 करोड़ रुपये सिर्फ विज्ञापनों पर खर्च कर रहा है. आप जीतें या न जीतें, ड्रीम 11 मालामाल हो रहा है. यह वीडियो पूरा देखिए, उसके बाद फैसला आपके हाथ में है कि आपको 49 रुपये में करोड़पति बनाना है या करोड़पति बनने की उम्मीद अभी भी करनी है.