... वही करेंगे जो उनके आका कहेंगे, अभी बैसरन खून में डूबी है, अमरनाथ यात्रा बचाइए; पूर्व DGP ने खोल दिए ये राज
22 अप्रैल 2025 को कश्मीर घाटी के पहलगाम में बैसरन-घाटी में निर्दोष भारतीयों की हत्या के बाद, पूर्व पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने चौकाने वाली टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि खैर, उस वक्त 26-28 ही मरे, "अभी तो आगे और भी होंगे," जो सुरक्षा चूक को लेकर चिंता जताता है. 1986 बैच जम्मू कश्मीर कैडर के पूर्व आईपीएस और, वहीं के (जम्मू कश्मीर) रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य (आईपीएस शेष पाल वैद्य) से स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर (क्राइम इंवेस्टीगेशन) संजीव चौहान ने एक्सक्लूसिव बात की. आप भी सुनिए.