यूपी विधानसभा में कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. विपक्ष के वॉकआउट के बाद योगी आदित्यनाथ ने सपा पर तीखा प्रहार किया. सीएम योगी ने साफ कहा कि उत्तर प्रदेश में कोडीन कफ सिरप से किसी भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है और राज्य में इसका निर्माण नहीं होता. उन्होंने बताया कि यह मामला अवैध डायवर्जन से जुड़ा है, जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है. सरकार ने दर्जनों एफआईआर, गिरफ्तारियां और छापेमारी का हवाला देते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.