2017 की Unnao रेप कांड की पीड़िता अपनी मां के साथ दिल्ली में CBI अधिकारियों से मिली और औपचारिक शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद State Mirror Hindi के क्राइम इन्वेस्टिगेशन एडिटर संजीव चौहान ने पीड़िता से खास बातचीत की है. जिसमें उन्होंने बताया कि जज साहब ने जब ये फैसला सुनाया था तो खड़े-खड़े सुनाया था और आगे 1 करोड़ की सुपारी का जिक्र किया और आगे कहा कि इसमें सभी अधिकारी बिक गए है.