स्टाइल और भरोसे का पैकेज मानी जा रही Suzuki Fronx अब सेफ्टी को लेकर विवादों में घिर गई है. क्रैश टेस्ट में महज 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलने के बाद न्यूज़ीलैंड में इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है. न्यूज़ीलैंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (NZTA) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इस कार की पिछली सीट पर यात्रियों का बैठना सुरक्षित नहीं है. इस फैसले के बाद Suzuki Fronx की ग्लोबल सेफ्टी और कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में इसकी विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं.