Instagram चला सकते हैं , लेकिन Like-कमेंट नहीं कर सकेंगे... Indian Army का बड़ा फैसला, सब पर लागू होंगे नए सोशल मीडिया नियम

Indian Army Social Media Rules | Army Instagram Policy | Soldiers Instagram Usage Rules

भारतीय सेना ने सोशल मीडिया सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है. नए नियमों के तहत सेना के जवान Instagram पर अकाउंट तो रख सकेंगे, लेकिन वे केवल Passive Observer होंगे. यानी पोस्ट करना, लाइक, कमेंट या री-पोस्ट पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. सेना का कहना है कि एक छोटा डिजिटल रिएक्शन भी डेटा बनकर सुरक्षा जोखिम पैदा कर सकता है. यह नियम सभी रैंक, जवान, JCO और अधिकारियों, पर लागू होंगे. सेना ने इसे कमजोरी नहीं, बल्कि रणनीतिक डिजिटल अनुशासन बताया है.


Similar News