भारतीय सेना ने सोशल मीडिया सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है. नए नियमों के तहत सेना के जवान Instagram पर अकाउंट तो रख सकेंगे, लेकिन वे केवल Passive Observer होंगे. यानी पोस्ट करना, लाइक, कमेंट या री-पोस्ट पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. सेना का कहना है कि एक छोटा डिजिटल रिएक्शन भी डेटा बनकर सुरक्षा जोखिम पैदा कर सकता है. यह नियम सभी रैंक, जवान, JCO और अधिकारियों, पर लागू होंगे. सेना ने इसे कमजोरी नहीं, बल्कि रणनीतिक डिजिटल अनुशासन बताया है.