बीते एक साल से बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर बढ़ते कथित अत्याचारों को लेकर भारत में राजनीतिक खामोशी पर सवाल उठ रहे हैं. इसी मुद्दे को लेकर स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर इन्वेस्टिगेशन संजीव चौहान ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष शबनम फाजिल खान से विस्तार से बातचीत की. 23 दिसंबर 2025 को शबनम फाजिल खान ने नई दिल्ली में बांग्लादेश दूतावास का घेराव कर बांग्लादेश में हिंदुओं के कथित कत्लेआम के खिलाफ खुलकर विरोध दर्ज कराया. उनके इस कदम को उस समय अहम माना जा रहा है, जब देश की बड़ी राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस विरोध के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के राजनीतिक सलाहकार मोहम्मद यूनुस खान ने ढाका में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया, जिससे इस मुद्दे की अंतरराष्ट्रीय गूंज और तेज हो गई है.