IPL 2025: हैदराबाद की पिच पर भिड़ेंगे सूरज और समुंदर, कौन पड़ेगा भारी – SRH या MI?

SRH vs MI Pitch Report: Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad | IPL 2025 Match Preview
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

आईपीएल का 41वां मैच हैदराबाद और मुंबई के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा. यहां के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाज़ों के लिए मददगार रहती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिनर्स को भी टर्न और ग्रिप मिलने लगती है. पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को शुरुआत में बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा, क्योंकि दूसरी इनिंग में चेज़ करना थोड़ा आसान हो सकता है. सनराइजर्स हैदराबाद अपने घरेलू मैदान को अच्छी तरह जानते हैं. यहां की बाउंड्रीज़, पिच की चाल और दर्शकों का जोश, सब कुछ उनके हक़ में है. वहीं मुंबई इंडियंस के पास है अनुभव, मैच विनर्स और शानदार डेप्थ. उनके पास ऐसा कोई भी विभाग नहीं है जो कमज़ोर लगे. लेकिन क्या वो इस चुनौतीपूर्ण मैदान पर अपना जलवा दिखा पाएंगे?


Similar News