SIR अभियान की जमीनी हकीकत! वोटर लिस्ट संशोधन में जुटे BLO बोले- काम ज्यादा, वक्त कम; कौशांबी के ADM प्रबुद्ध सिंह ने क्या कहा?

Ground Report | SIR | UP News | BLO | Voter List | Kaushambi | Special Intensive Revision

SIR (Special Intensive Revision) अभियान को लेकर स्टेट मिरर हिंदी की टीम यूपी के कौशांबी पहुंची, जहां बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) से बात कर उनके कार्य, जिम्मेदारियों और दबाव को समझा गया. BLO ने बताया कि उन्हें सीमित समय में भारी डेटा सत्यापन करना पड़ रहा है. इस पूरे मामले पर टीम ने कौशांबी के ADM प्रबुद्ध सिंह से भी बातचीत की, जिन्होंने प्रशासनिक तैयारी और पारदर्शिता पर स्थिति स्पष्ट की.


Similar News