Kisse Netaon Ke: 19 नवंबर की रात क्या हुआ? संजय सरावगी के बिहार बीजेपी का 'बॉस' बनने की इनसाइड स्टोरी

Sanjay Sarawgi | Minister Snub to State President | Bihar BJP | Untold Story | Darbhanga |

November 2025 में जब बिहार कैबिनेट से संजय सरावगी का नाम बाहर रहा, तो राजनीतिक गलियारों में इसे उनके करियर का ब्रेक माना गया, लेकिन पर्दे के पीछे बीजेपी एक बड़ी रणनीतिक चाल चल रही थी. 19 नवंबर 2025 की देर रात हुई अहम बैठक से लेकर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने तक, यह कहानी संजय सरावगी के धैर्य, संगठनात्मक पकड़ और सत्ता-संतुलन को दर्शाती है. वीडियो में 2021 में विधानसभा के भीतर RJD विधायक भाई वीरेंद्र से टकराव, मंत्री रहते राजस्व अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई, और मिथिला में तेजस्वी यादव पर तीखे हमलों जैसे निर्णायक मोड़ शामिल हैं, जो उनकी नेतृत्व छवि को परिभाषित करते हैं, यह सिर्फ एक राजनीतिक प्रोफाइल नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति में पावर, पेशेंस और पार्टी स्ट्रैटेजी की पूरी दास्तान है.


Similar News