इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 23वें मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को 58 रनों से मात देकर साबित कर दिया कि इस सीजन उसका ही जलवा रहने वाला है. अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 19.2 ओवर में 159 रन ही बना सकी. गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराया. साई सुदर्शन ने 53 गेंदों में 82 रन बनाए, वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.