आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला गया. बारिश के कारण मैच को घटाकर 14-14 ओवर का कर दिया गया, लेकिन रोमांच में कोई कमी नहीं आई. इस हाई वोल्टेज मुकाबले में पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से शिकस्त दी. RCB ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 9 विकेट खोकर 95 रन बनाए. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने शुरुआत में कुछ विकेट गंवाए, लेकिन अंततः 12.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ पंजाब ने अंक तालिका में दो महत्वपूर्ण अंक जोड़े और प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखा.