आईपीएल में बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई के लिए यह मैच बेहद अहम होने वाला है. मुंबई ने अब तक कुल 4 मैच खेले हैं और केवल एक ही मैच जीत पाई है. उसके अंक तालिका में, जाहं फिलहाल वह आठवें नंबर पर है, अपनी पोजीशन मजबूत करने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना ही होगा. वहीं अगर बेंगलुरु की बात करें तो वह फिलहाल वह तीसरे नंबर पर है और अपने 3 मैचों में से 2 जीत चुकी है. यह मैच मुंबई में होगा और यह देखना दिलचस्प होगा कि घरेलू मैदान में मुंबई कमाल दिखाती है या बेंगलुरु उसे यहां भी पटखनी देती है.