आईपीएल 2025 के 28वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स अपने घरेलू मैदान जयपुर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी. यह इस सीजन का इस मैदान पर पहला मैच होगा. पिच रिपोर्ट के अनुसार सवाई मानसिंह स्टेडियम बल्लेबाजों को शुरुआती मदद देता है, लेकिन स्पिनर्स को भी दूसरे हाफ में फायदा हो सकता है. राजस्थान इस मैच को जीतकर घरेलू फैंस के सामने अपनी लय वापस पाना चाहेगी.