IPL 2025 के आठवें मुकाबले में RCB ने CSK को 50 रनों से हराकर सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इस मैच में कप्तान रजत पाटीदार ने शानदार अर्धशतक लगाया, जबकि जोश हेजलवुड ने 3 विकेट चटकाए. चेन्नई में आरसीबी को यह जीत 6155 दिन बाद मिली है. आखिरी बार आरसीबी ने सीएसके को 2008 में हराया था. उसके बाद से उसे लगातार हार का सामना करना पड़ा था.