रचिन रवींद्र और ऋतुराज गायकवाड़ की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को चार विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में जीत के साथ आगाज किया. एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुंबई ने 155/9 का स्कोर बनाया, जिसे CSK ने 19.1 ओवर में हासिल कर लिया. हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में मुंबई को लगातार 13वीं ओपनिंग मैच हार मिली.