बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो पटना में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम का बताया जा रहा है, जहां मंच पर मौजूद एक महिला के साथ उनके व्यवहार को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. वायरल क्लिप में नीतीश कुमार महिला का हिजाब हटाते या खींचते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके बाद इस घटना को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. वीडियो सामने आते ही इसे धार्मिक भावनाओं से जोड़कर देखा जाने लगा और मामला हिजाब, सम्मान और आस्था के सवाल तक पहुंच गया. इसी विवाद पर स्टेट मिरर हिंदी ने मशहूर मुस्लिम स्कॉलर नूर अहमद अजहरी से बात की. उन्होंने इस घटना को किस नजर से देखा, हिजाब को लेकर क्या कहा और मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से किस तरह की संवेदनशीलता की अपेक्षा की - इन सभी सवालों पर उन्होंने खुलकर अपनी राय रखी.