बिहार में डोमिसाइल नीति को लेकर बवाल मचा है. छात्र सड़कों पर उतरकर नारेबाज़ी कर रहे हैं, "वोट दे बिहारी, नौकरी ले बाहरी!" चुनावी मौसम में तेजस्वी यादव ने 100% डोमिसाइल कोटा देने का वादा किया, जिससे बीजेपी-जेडीयू में हड़कंप मच गया है. यह नीति सरकारी नौकरियों में सिर्फ स्थानीयों को आरक्षण देने से जुड़ी है, जो युवाओं के लिए बड़ा मुद्दा बन गई है.