बिहार चुनावी संग्राम अपने चरम पर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार आक्रामक मूड में नजर आ रहे हैं. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद 7 मई को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई. इसके बाद मोदी ने एक के बाद एक बिहार रैलियों में पाकिस्तान को खुली चुनौती दी. अब सवाल ये उठता है कि आखिर पीएम मोदी ने बिक्रमगंज को ही क्यों चुना? क्या यह सीट NDA के लिए निर्णायक साबित होगी?