इस बार आईपीएल में चेन्नई का टीम का वो रूप अब तक नजर नहीं आया जो पहले के सीजन में दिखता रहा है. धोनी की टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं और केवल एक ही जीत सकी है. अब उसका मुकाबला घरेलू मैदान पर दिल्ली के साथ है. क्या उसे अपने ही मैदान पर पिच का लाभ मिलेगा या फिर दिल्ली अपना कमाल दिखाएगी?