सुन लो पाकिस्‍तान, तुम्‍हारे गजनवी, गौरी, शाहीन सब हो जाएंगे नाकाम

PAK की गीदड़भभकी...भारत के आगे सब मिसाइल पस्त |India|pakistan|pahalgam|
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहा था. जैसे ही भारत ने हमले का करारा जवाब देने की तैयारी शुरू की, पाकिस्तान की हड़बड़ाहट खुलकर सामने आ गई. अब वहां के नेता खुलेआम मिसाइल और परमाणु बम की धमकियां देने लगे हैं. हद तो तब हो गई जब पाकिस्तान के रेल मंत्री तक टीवी पर आकर मिसाइलों के नाम गिनाने लगे - गजनवी, गौरी, शाहीन... असल में, पाकिस्तान इन पुरानी मिसाइलों का नाम लेकर भारत को डराने की नाकाम कोशिश कर रहा है. लेकिन हकीकत यह है कि पाकिस्तान की ये मिसाइलें तकनीकी क्षमता और मारक शक्ति के लिहाज से भारत की आधुनिक मिसाइल प्रणाली के सामने कहीं नहीं टिकतीं.


Similar News