आतंकियों तक कैसे पहुंची अमेरिकी M4 राइफल, AK-47 से कितनी अलग?

AK-47 vs M4: आतंकियों के हाथ में अमेरिका वाली राइफल? | Pahalgam Attack की साजिश के पीछे कौन?
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में इस्‍तेमाल किए गए हथियारों ने सुरक्षा एजेंसियों को सकते में डाल दिया है. आतंकियों ने मासूमों की जान लेने के लिए न केवल एके-47 का इस्‍तेमाल किया बल्कि अमेरिका में बनी M4 कार्बाइन भी उनके पास थी. अब सवाल उठ रहे हैं कि M4 जैसे हथियार आतंकियों के हाथ कैसे लग गए और क्‍या पाकिस्‍तानी सेना इन हथियारों की सप्‍लाई आतंकियों को कर रही है?


Similar News