लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को एकतरफा मुकाबले में 5 विकेट से हराया. निकोलस पूरण की विस्फोटक बल्लेबाजी (70 रन, 26 गेंद) और शार्दुल ठाकुर की शानदार गेंदबाजी (4 विकेट) ने जीत में अहम भूमिका निभाई. SRH की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई, ट्रैविस हेड (47) और अनिकेत वर्मा (36) के बावजूद टीम 200 तक नहीं पहुंच पाई. LSG ने लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.