अपनी बेबाक और निडर राय के लिए जानी जाने वाली शबनम खान ने स्टेट मिरर हिंदी के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में इस्लाम, सनातन धर्म और सामाजिक सोच से जुड़े संवेदनशील मुद्दों पर खुलकर बात की. उनका सबसे बड़ा सवाल रहा - “इस्लाम से आखिर समस्या क्या है?” और इस सवाल का जवाब भी उन्होंने बिना किसी लाग-लपेट के खुद दिया. इस ओपन डिस्कशन वीडियो में शबनम खान ने धर्म, पहचान, समाज और विचारधारा से जुड़े उन पहलुओं पर बात की, जिन पर आमतौर पर खुलकर चर्चा नहीं होती. उन्होंने कहा कि राम के बीच इस्लाम नहीं आ रहा बल्कि मुल्ला आ रहे हैं.