भारत के पिछले दो दशकों की सबसे सनसनीखेज, उलझी और हाई-प्रोफाइल आपराधिक लड़ाइयों की बात करें, तो एक नाम बार-बार सामने आता है - सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ फौजदारी वकील डॉ. ए. पी. सिंह. ऐसे मुकदमे, जहां कानून, राजनीति, आस्था और सत्ता आपस में टकराते रहे - वहां डॉ. एपी सिंह अक्सर फ्रंटलाइन फाइटर के रूप में दिखाई दिए. चाहे बात हो पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर लगे यौन शोषण के आरोपों की, या फिर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम, सतलोक आश्रम वाले बाबा रामपाल, निर्भया कांड के दोषियों की सुप्रीम कोर्ट तक पैरवी, हर केस में डॉ. सिंह की मौजूदगी ने कानूनी बहस की दिशा तय की. स्टेट मिरर हिंदी के साथ एक्सक्लूसिव पॉडकास्ट में डॉ. एपी सिंह ने सिर्फ केसों की नहीं, बल्कि पर्दे के पीछे की उस दुनिया की बात की, जिस पर आमतौर पर कोई बोलने की हिम्मत नहीं करता.