क्या आपका फोन या लैपटॉप भी जासूसी का शिकार है? पाकिस्तानी हैकर्स एक बार फिर फेक PDF और मैलवेयर से भारतीय यूज़र्स को निशाना बना रहे हैं. सेना से लेकर आम नागरिक तक कोई सुरक्षित नहीं. Tech it Easy के इस एपिसोड में जानिए SparkRAT जैसे टूल्स का इस्तेमाल कैसे हो रहा है, खतरे क्या हैं और खुद को सुरक्षित रखने के 6 प्रो टिप्स.