अप्रैल में देश के चार अहम राज्यों- असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल—में विधानसभा चुनाव होने हैं. इनमें तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में कांग्रेस की स्थिति कमजोर मानी जा रही है, लेकिन असम और केरल ऐसे राज्य हैं जहां पार्टी खुद को पिछले एक दशक से मुख्य चुनौतीकर्ता के तौर पर देखती रही है. केरल में 2016 में बनी वामपंथी एलडीएफ सरकार ने राजनीतिक परंपरा को तोड़ते हुए 2021 में लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की और बीते 10 वर्षों से सरकार चला रही है. वहीं असम में कांग्रेस की 15 साल पुरानी तरुण गोगोई सरकार को हटाकर भाजपा ने सत्ता संभाली और तब से वहां अपनी पकड़ लगातार मजबूत की है.