जानिए क्यों अब भारत में निवेश करना है फायदेमंद, डॉ. शरद कोहली ने दिए Gold-Silver, एफडी और स्टॉक मार्केट टिप्स

Gold Silver Rate Today | Dr Sharad Kohli Podcast | Stock Market Tips | Economic | FD | SIP | Podcast

मशहूर अर्थशास्त्री और वित्त विशेषज्ञ डॉ. शरद कोहली ने स्‍टेट मिरर हिंदी के साथ अपने एक्सक्लूसिव पॉडकास्ट में आने वाले दशक में भारत की आर्थिक संभावनाओं पर खुलकर चर्चा की. उन्होंने बताया कि वैश्विक स्तर पर घटते मौके, बदलती परिस्थितियां और विदेशी बाजार की वास्तविकता को समझना अब हर निवेशक के लिए जरूरी है. डॉलर और यूरो के पीछे भागने की रणनीति अब लाभकारी नहीं रही, और इसका असर निवेश निर्णयों पर भी पड़ रहा है. पॉडकास्ट में डॉ. कोहली ने निवेशकों को सलाह दी कि इस समय पैसा कहाँ और कैसे लगाया जाए. उन्होंने गोल्ड, सिल्वर, एफडी, एसआईपी और शेयर बाजार के रुझानों के बारे में व्यावहारिक सुझाव दिए.


Similar News