ज़ुबिन गर्ग की मौत हत्‍या या साजिश? सिंगापुर पुलिस ने कोर्ट में खोल दी कड़‍ियां

Zubeen Garg Death Case Update | Singapore Police Big Reveal | Coroner Court | Accidental Drowning
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

सिंगापुर पुलिस ने ज़ुबिन गर्ग की मौत के मामले में कोरोनर कोर्ट को आधिकारिक जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि सितंबर 2025 में लैजारस आइलैंड के पास एक प्राइवेट यॉट पार्टी के दौरान गर्ग समुद्र में उतरे थे बिना लाइफ जैकेट पहने, और यह हादसा पूरी तरह से दुर्घटना के रूप में हुआ. जांच में मेडिकल और फोरेंसिक रिपोर्टों के साथ-साथ मौके पर मौजूद गवाहों के बयान शामिल थे. सभी सबूतों के आधार पर अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इसमें किसी प्रकार की आपराधिक साजिश या हत्या का कोई संकेत नहीं पाया गया. मामले की यह पुष्टि ज़ुबिन गर्ग की अचानक मौत को केवल एक दुखद और अनहोनी दुर्घटना के रूप में करती है.


Similar News