यादव नहीं इस जाति से थी Dimple, मुलायम सिंह ने भी कर दिया था न फिर कैसे अखिलेश की दुल्हनियां बनी डिंपल?

Akhilesh-Dimple Yadav Untold Love Story | Mulayam Singh | Inter-caste marriage | Birthday | Marriage

अखिलेश यादव और डिंपल यादव की प्रेम कहानी उस दौर में शुरू हुई थी, जब राजनीति ने अभी उनके जीवन की पहचान तय नहीं की थी. सत्ता, चुनाव और सार्वजनिक छवि से पहले यह एक निजी रिश्ता था, जो धीरे-धीरे मजबूत होता गया. लेकिन यह सफर आसान नहीं था. परिवार के भीतर कड़ा विरोध, जातिगत बाधाएं और समाजवादी पार्टी के संस्थापक व परिवार के मुखिया मुलायम सिंह यादव की शुरुआती असहमति इस रिश्ते के सामने बड़ी चुनौतियां थीं. मुलायम सिंह यादव को परंपराओं, सामाजिक समीकरणों और राजनीतिक असर की चिंता थी- जो अक्सर ऐसे परिवारों में व्यक्तिगत भावनाओं से ऊपर रखी जाती है.


Similar News