आईपीएल में शनिवार को दो मुकाबले होने हैं. दूसरा मुकाबला राजस्थान और लखनऊ के बीच जयपुर में खेला जाएगा जहां राजस्थान की टीम को लोकल टीम होने का फायदा मिल सकता है. गुजरात की टीम जहां इस बार अभी तक टॉप-3 टीमों में शामिल है तो वहीं 8वें नंबर पर काबिज राजस्थान को अभी और दम दिखाने की जरूरत है. तो जयपुर की पिच अपनी राजस्थान की टीम का साथ देगी या लखनऊ वाले यहां भी नवाबी करेंगे, आइए जान लेते हैं.