IPL 2025 का मैच 42 रोमांच से भरपूर होने वाला है, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) से बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. जानिए पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन. क्या Faf और Maxwell जैसी बड़ी हिटिंग करेंगे कमाल या चहल-संजर जैसी स्पिन जोड़ी लाएगी RR के लिए सफलता?