आईपीएल का यह सीजन चेन्नई के खराब प्रदर्शन के लिए जरूर याद किया जाएगा. 6 मैचों में से 5 हार कर प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे बैठी चेन्नई के लिए एक बार फिर मौका है कि वो अपना पुराना दमखम दिखाए. लेकिन सामने होगी लखनऊ जो इस बार टॉप 4 टीमों में शामिल है और उसे अपने घर यानी इकाना की पिच का फायदा भी मिल सकता है. तो क्या कहती है इकाना की पिच रिपोर्ट और कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, आइए जान लेते हैं.