CSK Vs KKR: चेन्‍नई की पिच किसका देगी साथ, क्‍या बनेगा रनों का पहाड़?

CSK Vs KKR | IPL 2025 | Pitch Report | M A Chidambaram Stadium | Chennai Pitch Report | Cricket News
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On : 11 April 2025 8:10 AM IST

आईपीएल में सीएसके और केकेआर का मुकाबला होना है. यह मुकाबला चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में होना है जहां की पिच तेज गेंदबाजों के लिए कुछ खास मददगार नहीं होती है. माना जा रहा है कि इस बार फिर स्पिनरों को पिच से मदद मिल सकती है. कुल 5 मैचों में से चार हार चुकी चेन्‍नई को अपने घरेलू मैदान में जीत की उम्‍मीद होगी. वहीं कोलकाता अपना तीसरा मैच जीतकर प्‍वाइंट्स टेबल में खुद की स्थिति मजबूत करना चाहेगी. आए जानते हैं पिच का मिजाज और टीमों की प्‍लेइंग इलेवन के बारे में.


Similar News