चार साल में चार पड़ोसी देश, अफ़गानिस्तान से नेपाल तक सत्ता पलट के बाद भागे नेता, जानें कहां रह रहे | Video

4 Coups in 4 Years: Afghanistan to Bangladesh | Where Are the Leaders Now?
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

पिछले चार वर्षों में भारत के पड़ोसी देशों में राजनैतिक उथल-पुथल और अस्थिरता ने खतरनाक रूप ले लिया. अफ़गानिस्तान में तालिबान के कब्जे के दौरान अशरफ गनी भागे, श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर भागे, पाकिस्तान में इमरान खान की सत्ता गिर गई और उन्हें 14 साल की जेल हुई, जबकि बांग्लादेश की शेख हसीना निर्वासित होकर भारत में रह रही हैं. 2025 में नेपाल में जनरल-जनरेशन युवा प्रदर्शन सरकार हिलाए हुए हैं. आर्थिक संकट, सत्ता का दुरुपयोग और अस्थिर शासन ने पूरे क्षेत्र में भयावह परिणाम दिखाए हैं.


Similar News