यह कहानी है बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह की, जिन्हें लोग “छोटे सरकार” के नाम से जानते हैं. जिस इलाके में पुलिस भी बिना इजाज़त नहीं जाती थी, वहां से उन्होंने राजनीति की राह पकड़ी. जेल की सलाखों से लेकर विधानसभा तक, अनंत सिंह का सफर डर, ताकत और सत्ता की अनोखी कहानी है. जानिए कैसे एक नाम बना खौफ से लेकर जनता के प्यार तक.