अनंत सिंह - एक ऐसा नाम जिसे बिहार ने ‘छोटे सरकार’ के नाम से भी जाना. लदमा गांव की धूल भरी गलियों से निकलकर बिहार के सबसे प्रभावशाली और विवादित नेताओं में शामिल होने तक का उनका सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. कभी साधु बनने का सपना देखने वाला एक मासूम लड़का कैसे बिहार की राजनीति और अपराध की दुनिया में सबसे डर पैदा करने वाला चेहरा बन गया. यह सफर उतना ही रहस्यमय है जितना रोमांचक. गैंगवार, पुलिस मुठभेड़ें, दबदबा, विरोधियों से जानलेवा टकराव, और सत्ता की गलियों में लगातार बढ़ते कदम… अनंत सिंह की कहानी कई मोड़ों से गुजरती है.