Shivdeep Lande: बिहार के तेज तर्रार आईपीएस शिवदीप लांडे आजकल खूब सुर्खियों में हैं. उन्होंने एक पार्टी बना ली है जिसका नाम हिंदू सेना पार्टी दी है. उन्हें बिहार का सिंघम कहा जाता है तो आइए वाीडियो में जानते हैं कि बिहार की राजनीति में चुनाव से पहले आरजेडी, जेडीयू से लेकर प्रशांत किशोर की पार्टी को किस प्रकार Chalange देंगे.