IPL 2025 के रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से हरा दिया. इस जीत में रचिन रविंद्र और रुतुराज गायकवाड़ की शानदार बल्लेबाजी ने अहम भूमिका निभाई. दोनों ने अर्धशतक जमाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. वहीं, गेंदबाजी में नूर अहमद ने घातक प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, लेकिन CSK के बल्लेबाजों ने संयम दिखाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ CSK ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है.