Exclusive: बंग्लादेश-पाकिस्तान की राह चलते 'नेपाल' से भारत चौकन्ना रहे! - Video
नेपाल में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. युवा वर्ग सड़कों पर उतर आया है और माहौल लगातार तनावपूर्ण बना हुआ है. शुरुआत भले ही नेपाल सरकार द्वारा 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने से हुई हो, लेकिन मामला सिर्फ इतना नहीं है. गहराई से देखने पर साफ नजर आता है कि इस हिंसक स्थिति के पीछे नेपाल में पहले उखाड़ फेंकी जा चुकी शाही राजशाही की बेचैनी भी छिपी है. रविवार और सोमवार की रातों में गुस्साई भीड़ ने सीधे नेपाली संसद में घुसकर जिस तरह का खून-खराबा किया, वह केवल सोशल मीडिया पर रोक लगाने की वजह से नहीं हो सकता. तो फिर आखिर वजह क्या है? इसी सवाल का जवाब तलाशने के लिए स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर इनवेस्टीगेशन संजीव चौहान ने एक्सक्लूसिव बातचीत की भारतीय थलसेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल जे एस सोढ़ी से. नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता, पुरानी सत्ता के असंतोष और बाहरी दखल के खतरनाक संकेत सामने आ रहे हैं, जिससे पूरी क्षेत्रीय सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.