Exclusive: पीएम मोदी की एक चाल और पस्त हुए टैरिफ-टैरिफ चिल्लाने वाले ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50% तक भारी टैरिफ लगाया है, ताकि भारत पर दबाव बनाया जा सके. लेकिन भारत की रणनीतिक कूटनीति और रूस का समर्थन ट्रंप के लिए अप्रत्याशित साबित हुआ. शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ जो केमेस्ट्री दिखी, उसके देखकर न केवल ट्रंप असहज हुए, बल्कि वैश्विक राजनीति में भी हलचल मच गई. State Mirror Hindi के एडिटर क्राइम इनवेस्टीगेशन संजीव चौहान ने रिटायर्ड मेजर जनरल VSM सुधाकर जी (Major General (VSM) Sudhakar Jee (R) Indian Army) से इन तमाम मसलों पर विस्तार से बात की कि कैसे मोदी की रणनीति ने ट्रंप की आक्रामक विदेश नीति को भी मात दे दी.