Anant Singh Arrested: 'बाहुबली' पर सबसे बड़ा एक्शन, आधी रात पुलिस ने किया गिरफ्तार; कैसे पकड़े गए 'मोकामा के डॉन'?

Anant Singh Arrested Timeline | Dularchand Yadav Murder Case | Bihar Politics | CID Investigation

बिहार की सियासत में भूचाल आ गया है. मोकामा के बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह को दुलारचंद यादव हत्याकांड में पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जो सरेंडर बताया जा रहा था, वह दरअसल एक चुपचाप की गई मिडनाइट अरेस्ट ऑपरेशन निकला. पूरे घटनाक्रम ने बिहार की राजनीति और प्रशासनिक मशीनरी दोनों को हिला दिया है. ये मामला अब सिर्फ हत्या का नहीं रहा- यह तीन मोर्चों पर बड़ा संघर्ष बन चुका है: इलेक्शन कमीशन का दबाव, प्रशासनिक चूक, और चुनावी हिंसा का तांडव. सूत्रों के मुताबिक, मोकामा में तनाव और संभावित हिंसा को रोकने के लिए पुलिस ने रात में सीक्रेट ऑपरेशन चलाया. करीब 150 पुलिस जवानों ने अचानक अनंत सिंह के घर को घेर लिया. बिना किसी प्रतिरोध के अनंत सिंह को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने साफ किया कि ये सरेंडर नहीं, गिरफ्तारी थी. मामले में अब तक तीन FIR दर्ज हुई हैं. वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट...


Similar News