दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स को हराकर अपनी शानदार जीत दर्ज की. राजस्थान ने 11 रन बनाए, लेकिन दिल्ली ने केवल चार गेंदों में जीत हासिल कर ली. ट्रिस्टन स्टब्स ने छक्का लगाकर दिल्ली को सफलता दिलाई. इस जीत के साथ दिल्ली आईपीएल अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई. यह 2022 के बाद पहली बार है जब सुपर ओवर में मैच का परिणाम आया.