कांग्रेस का बिहार में कोई औकात नहीं, महागठबंधन का नेतृत्व सिर्फ राजद के हाथ: प्रशांत किशोर | Video

Prashant Kishor ने फिर साधा Tejashwi Yadav और Rahul Gandhi पर निशाना | Breaking News
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

प्रशांत किशोर ने साफ किया कि बिहार में महागठबंधन का नेतृत्व राजद के हाथ में है और इसके चेहरे लालू यादव व तेजस्वी यादव हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का बिहार में कोई औकात नहीं है और राहुल गांधी से बिहार की राजनीति प्रभावित नहीं होती. महागठबंधन में वोटिंग के मामले में यदि गलती से भी वोट राजद को मिलते हैं, तो मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे. किशोर ने राजद के पारिवारिक झगड़ों और संजय यादव की भूमिका पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह मुद्दा बिहार की जनता के लिए मायने नहीं रखता. उनका मुख्य फोकस राजद के चरित्र, उनके कार्य और राजनीति पर है.


Similar News