DoT और TRAI की बड़ी पहल: अब हर कॉल पर दिखेगा असली नाम, स्पैम-स्कैम कॉल होंगे खत्म!

What is CNAP? | How India’s New Caller ID Rule Will Stop Fake Scam Calls

भारत अब स्पैम और स्कैम कॉल्स पर सख़्ती से नज़र डालने जा रहा है. दूरसंचार विभाग (DoT) और ट्राई (TRAI) CNAP (Calling Name Presentation) को लागू करने की तैयारी में हैं. CNAP एक नेटवर्क-लेवल फीचर है, जिसमें हर इनकमिंग कॉल के साथ कॉलर का नाम (जो SIM KYC पर रजिस्टर्ड है) आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा. फिलहाल देशभर की टेलीकॉम कंपनियों के बीच ट्रायल्स चल रहे हैं. DoT का मानना है कि बहुत जल्द इसे पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा. हालांकि, 2G नेटवर्क पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब कॉल स्पूफिंग और स्कैम कॉल्स करना बेहद मुश्किल हो जाएगा. फर्जी नाम से कॉल उठवाना या किसी भरोसेमंद पहचान का झूठा इस्तेमाल करना अब लगभग नामुमकिन हो जाएगा. सवाल ये है- क्या CNAP वाकई अनजान स्कैम कॉल्स का अंत कर देगा? ट्रायल्स के नतीजे क्या कह रहे हैं और यूज़र्स को कितना फर्क महसूस होगा? यही इस अपकमिंग बदलाव का असली टेस्ट होगा...


Similar News