KTM RC 390 को UK और यूरोप जैसे बाजारों में बंद कर दिया गया है, जहां घटती डिमांड और Euro 5+ नियम बड़ी वजह बने. पुराने 373cc इंजन को अपडेट करना महंगा होने के कारण KTM ने ग्लोबल स्तर पर कदम पीछे खींचे, लेकिन भारत में Bajaj–KTM की साझेदारी, लोकल प्रोडक्शन और स्थिर मांग के चलते RC 390 अब भी बिक्री में है. अब बड़ा सवाल यह है कि क्या RC 390 को नया 399cc इंजन मिलेगा या इसका सफर यहीं खत्म हो जाएगा.