अरावली पर्वतमाला को लेकर चल रही सियासी और पर्यावरणीय बहस के बीच केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक विशेष इंटरव्यू में सरकार का पक्ष रखा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अरावली का संरक्षण केंद्र सरकार की प्राथमिकता है और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा. भूपेंद्र यादव ने कहा कि सरकार संतुलित विकास, हरित नीति और कानून के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने यह भी दोहराया कि अफवाहों और भ्रम फैलाने के बजाय तथ्यों के आधार पर चर्चा होनी चाहिए.