असम और पूरे भारत के मशहूर गायक जुबिन गर्ग के आकस्मिक निधन ने उनके चाहने वालों और संगीत प्रेमियों को गहरे दुख में डाल दिया है. उनके बचपन के दोस्त और जाने-माने संगीतकार मणश बरुआह ने इस मौके पर भावुक होकर जुबिन के साथ बिताए बचपन और संगीत के अनमोल पल याद किए. बरुआह ने कहा, "हम बचपन से ही संगीत बना रहे थे. उनका जाना बहुत बड़ा नुकसान है. उन्हें तब तक बीमारी थी, लेकिन ऐसा हादसा कभी नहीं होना चाहिए था." उन्होंने जुबिन गर्ग को भूपेन हजारिका के बाद असम और भारत के संगीत जगत का अगला महान गायक बताया और कहा कि उनके बाद ऐसा कोई नहीं है. बरुआह के शब्दों में जुबिन हमेशा उनके दिल में जिंदा रहेंगे. उनके निधन ने न केवल उनके निजी जीवन को बल्कि भारतीय संगीत जगत को भी गहरा झटका दिया है.