IPL 2025 के 14वें मैच में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. वहीं, आरसीबी का हैट्रिक लगाने का सपना टूट गया. गुजरात की ओर से जोस बटलर ने शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं, मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट चटकाए. इससे पहले, आरसीबी ने केकेआर और सीएसके के खिलाफ जीत दर्ज की थी.