बिहार चुनाव में बीजेपी का 'डबल अटैक': लालू परिवार में विरासत की जंग को हवा देने की रणनीति

BJP's Double Attack: Strikes on Lalu Family and Corruption|bihar|politics|elelction|
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

बिहार विधानसभा चुनाव का राजनीतिक पारा चढ़ चुका है. जैसे-जैसे मतदान की तारीखें करीब आ रही हैं, सियासी हमले तेज़ और व्यक्तिगत होते जा रहे हैं. इस बार भारतीय जनता पार्टी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को घेरने के लिए 'डबल अटैक' की रणनीति अपनाई है. पहला हमला सीधा और पारंपरिक है, भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर लालू परिवार की घेराबंदी. लेकिन दूसरा हमला कहीं ज्यादा रणनीतिक और भीतर तक असर करने वाला है, परिवार के भीतर विरासत की लड़ाई को उभार कर राजनीतिक फूट पैदा करने की कोशिश. बीजेपी की इस दोहरी रणनीति का मकसद है ना सिर्फ राजद की छवि को नुकसान पहुंचाना, बल्कि यादव परिवार के भीतर चल रहे अंतरविरोध को सियासी हथियार में बदल देना.


Similar News